December 23, 2024

नगर भाजपा महामंत्री मुकेश रोहरा ने लगवाया कोविड-19 प्रथम डोज का टीका

कहा “स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीकाकरण आवश्यक”

मुंगेली 18 मई। कोविड-19 की संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा, उसी तारतम्य में आज मुंगेली नगर भाजपा महामंत्री मुकेश रोहरा ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली में कोविड-19 प्रथम डोज का टीका लगवाया और कोरोना के रोकथाम के लिए जो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। पात्र लोग प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवा रहे है, जो उनके जागरूकता का परिचायक है। उन्होने कहा कि टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही होगी। उन्होने स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने की अपील की है।

Spread the word