December 23, 2024

युवा कांग्रेस द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को किया गया गमछा, मास्क एव पानी बॉटल भेंट

कोरबा 20 मई। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधूसूदन दास के नेतृत्व में वैसे तो इस कोरोनकाल मे लगातार गरीबो को भोजन,राशन, सेनेटाइजिंग, हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध करवाना, प्लाज़्मा, ब्लड दिलवाना इस प्रकार के अनेकों कार्य किया जा रहा हैे। इसी तारतम्यता में भरी दोपहरी में सम्पूर्ण कोरबा जिले के चौक चौराहो में कार्यरत पुलिस जवानों को गर्मी में राहत मिले इस उद्देश्य से सफेद गमछा, मास्क एव पानी बॉटल भेंट किया गयो।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा- युवा कांग्रेस द्वारा इस कोरोनकाल मे अपनी सहभागिता निभाने में कोई कमी नही छोड़ी जा रही हेैे। चाहे वो सूखा राशन पहुचाना हो, मोहल्लों में सेनेटाइजिंग करना हो, प्लाज्मा अथवा ब्लड दिलवाना हो, हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध करवाना है सभी कार्यो को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा हैे। इसी में देखा गया कि हमारे कोरोनकाल के आधार स्तंभ पुलिस जवानों के द्वारा भरी दोपहरी में चौक में कार्य किया जा रहा हैे। इसको देखते हुए हमारे द्वारा कोरबा जिला के समस्त चौक चैराहो में ड्यूटीरत सभी जवानों को सफेद गमछा, मास्क एव पानी बोटल भेंट किया गयो। ताकि गर्मी के इस मौसम में उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिल सकेे। युवा कांग्रेस सदैव जनहित के कार्य करती है और आगे भी करती रहेगीे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज सोनी, जिला सचिव शब्बीर खान, ब्लॉकअध्यक्ष हरिहर दास, जिला कार्यसमिति सदस्य दीपेश यादव,ब्लॉक संयोजक एव महासचिव राजेन्द्र यादव, महासचिव घनश्याम साहू, कमरूल हसन और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Spread the word