December 24, 2024

बालको ब्लाक कांग्रेस ने एफ आई आर दर्ज करने ज्ञापन दिया

कोरबा 20 मई। बालको ब्लांक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रवक्ता संदीप पात्रा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगण त फेक न्यूज साझा कर देश में साम्प्रदायिक हिंसा फ़ैलाने का प्रयास किया गया है। जिसके खिलाफ आई पी सी की प्रासंगिक धारा 124,153, 295, 298, 499, 503, 504, 505 के तहत एफ आई आर दर्ज करने के लिए बालकों थाना में उपनिरीक्षक को ज्ञापन दिया गया।

केंद्र की भाजपा सरकार हर मौके में विफल हो चुकी है जनता का विश्वास खो चुकी है इस कोरोना महामारी में असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के हथकंडों को अपना रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको में उक्त कृत्य से भारी रोष है। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष दुश्यंत शर्मा जिला उपाध्यक्ष एफ डी मानिकपुरी कृपाराम साहु पार्षद पति बद्दी किरण जिला संयुक्त महामंत्री गुड्डू थवाईत पंचराम आदित्य प्रभात डडसेना ज़िला मीडिया प्रभारी पीयूष पांडेय उपस्थित थे।

Spread the word