November 21, 2024

रिसदा के किसानों की भूमि वापस कीजिये: विधायक ननकीराम कंवर ने, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

कोरबा 20 मई। जिले के रामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर ग्राम रिसदी में देवू पावर के लिए अधिग्रहित भूमि को किसानों को वापस करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता और वरिष्ठ भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अपने पत्र में लिखा है कि कोरबा जिले के ग्राम रिस्दी में सन् 1997 में देबु पाॅवर प्लांट के निर्माण के लिये ग्रामिणो व किसानो की लगभग 350 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी, जिसकी एवज में उनको मुआवजा भी दिया गया था साथ ही एक अनुबंध भी किया गया था कि 2001 तक पाॅवर प्लांट की स्थापना कर ग्रामिणो को नौकरी दी जायेगी व उस ग्राम का समग्र विकास किया जायेगा तथा ग्रामिणो को स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करायी जायेगी किन्तु आज पर्यन्त तक यह वादा व अनुबंध की किसी भी शर्त का पालन नहीं किया गया और न ही पाॅवर प्लांट की स्थापना की गई।

उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ग्राम रिस्दी के ग्रामिणो व किसानो का कहना है कि जब देबु पाॅवर कंपनी ने उन्हें नौकरी व अन्य सुविधाये दी ही नही तो अब इस जमीन पर उनका किसी प्रकार का अधिकार नहीं बनता है तथा शासकीय दस्तावेजो में ग्राम रिस्दी की जमीन अभी भी ग्रामिणो व किसानो के नाम से ही दर्ज है तथा वे लगातार शुरू से उक्त भूमि पर कृषि कार्य करते आ रहे है। नियमतः किसी अधिग्रहित भूमि पर निर्धारित समय में निर्माण कार्य या उसका उपयोग नहीं किया जाता है तो वह भू-स्वामियों को वापस लौटा दी जाती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा है कि जिस तरह बस्तर के लोहड़ीगुंडा में टाटा-एस्सार द्वारा अधिग्रहित भूमि को किसानो को वापस कर दिया गया उसी तर्ज पर ग्राम रिस्दी स्थित देबु पाॅवर प्लांट की अधिग्रहित भूमि के संबंध में आदेश पारित कर किसानो व ग्रामिणो को उनकी भूमि वापस की जाये ताकि वे आजीविका का साधन सुनिश्चित कर सके। माननीय मुख्य मंत्री जी आपके राष्ट्रीय शीर्ष नेता श्री राहुल गांधी ने 14 नवम्बर 2018 को कटघोरा प्रवास के दौरान चुनावी रैली में छत्तीसगढ़ की जनता से यह वादा किया था कि इस तरह की उद्योगो के लिये अधिग्रहित समस्त जमीनो को किसानो को वापस दिलायेंगे। मैं समझता हूँ कि आप अपने शीर्ष नेता श्री राहुल गांधी के वादे को अवश्य पूरा करना चाहेंगे।

Spread the word