December 23, 2024

दो ट्रेलर टकराए ,चालक जिंदा जल गया


कोरबा।।पाली थाना अंतर्गत ग्राम बाँधाखार के मोड़ के पास आज सुबह करीब 8:30 बजे दो ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। इस घटना में दोनों वाहनों में आग लग गयी। इस हादसे में एक वाहन का चालक केबिन में ही जिंदा जलकर खाक हो गया।

घटनास्थल बाँधाखार में संचालित मारुति क्लीन कोल प्राइवेट लिमिटेड से मुश्किल 2 किलोमीटर दूर में होने के बावजूद घटना के काफी देर बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई थी जबकि सूचना मिलते ही डायल 112 वाहन पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि जिस वाहन का चालक जिंदा जल गया है, उस खाली वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और संभवतः चालक नशे में भी था। वहीं दूसरा चालक गम्भीर रूप से झुलस गया है। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने एवं राहत कार्य शुरू किया गया।

Spread the word