December 23, 2024

हाथियों ने 5 मकानों को क्षति पहुंचाई

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के एतमानगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रिंगनिया, सरभोका में शनिवार रात हाथियों ने काफी उत्पात मचाया। 5 मकानों को तोड़ने के अलावा यहां भीतर मौजूद धान की कोठियों को तोड़कर धान चट कर गए। हाथियों के आने की खबर से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई थी। सुखद पहलू यह है कि हाथियों की जद में आकर किसी तरह की जनहानि नहीं होने पाई। याद रहे इन दिनों कटघोरा वनमंडल के जंगलों में विचरण कर रहे 2 दंतैल सहित हाथियों का समूह आतंक का पर्याय बना हुआ है। गांव की अंधेरी गलियों और बस्तियों में हाथियों की एकाएक आमद से ग्रामीण सजग नहीं हो पाते और जब तक पता चलता है, हाथियों को खदेड़ने का कोई मौका नहीं मिलता। वन अमला भी हाथियों की आवाजाही से एक तरह से अनजान बना हुआ है जिसके कारण उसका लोकेशन तलाश कर खदेड़ने में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है।

Spread the word