December 23, 2024

महिला समूह ने अवैध रेत परिवहन ट्रेक्टर को किया पुलिस के हवाले

कोरबा 28 मई। करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत तुमान में आज लगभग 5 बजे टेक्टर से लोडकर अवैध रूप से रेत परिवहन करते गाड़ी मालिक पुरषोत्तम चंद्रा तुमान वाले को प्रतिमा स्व सहायता समूह के द्वारा रंगे हाथ पकडक़र 112 को फोन किया गया 112 कि टीम तत्काल मौके पर तो पहुच गयी लेकिन कार्यवाही करने में आनाकानी की जिस पर कुछ देर के लिए बहसा.बहसी हुई। बाद में महिलाओं ने उरगा थाना पहुचकर मामले की जानकारी दी तब उरगा पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्तकर कार्यवाही की।

ज्ञात रहे कि लंबे समय से तुमान स्थित सोन नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन की शिकायतें मिल रही थी खनिज विभाग को सूचना देने के बाद भी कार्यवाही नगण्य रही तो तुमान की महिला स्व सहायता समूह ने अवैध परिवहन रोकने का बीड़ा उठाया और ट्रेक्टर को रोककर उरगा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Spread the word