December 23, 2024

सीएसईबी के पूर्व कर्मी की मौत, विभागीय डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

कोरबा 28 मई। छहत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के विभागीय हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो हो गई है। सीने में दर्द के बाद आनन फानन में सीएसईबी के रिटायर्ड कर्मी को विभागीय हॉस्पिटल उपचार के लिए लाया गया। मरीज की गंभीर हालत को भांपते हुए ड्यूटी पर तैनात नर्स ने डॉक्टर को फोन लगाकर स्थिति से अवगत कराया और हॉस्पिटल आने की गुजारिश की, पर डॉक्टर ने नर्स की एक न सुनी और कहा रात का समय है मुझे डिस्टर्व मत करो। मरीज को जिला चिकित्सालय भेज दो। इलाज के अभाव में आखिरकार मरीज ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक रामनगर स्याहीमूड़ी निवासी लगभग 70 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी व्ही सुब्बाराव के सीने में दर्द की शिकायत होने पर पड़ोसियों ने उसे आनन फानन में विद्युत कंपनी के विभागीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। व्ही सुब्बाराव अकेले ही किराए के मकान में रहते थे। अस्पताल की नाईट ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टॉफ ने इसकी जानकारी शिफ़्ट के डॉक्टर सी पी जायसवाल को दी। लेकिन उन्होंने आने से मना करते हुए मरीज़ को जिला चिकित्सालय भेजने की बात कही। मरीज के साथ आये लोगो मे सुब्बाराव की स्तिथि नाजुक होने का हवाला देते हुए पुनरू ड्यूटी डॉक्टर सी पी जायसवाल को दी दुबारा नर्सिंग स्टाफ द्वारा कॉल किये जाने से डॉक्टर साहब औऱ भी नाराज हो गए औऱ उल्टे नर्सिंग स्टॉफ को ही फटकार लगा दी। डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के लिए मरीज तड़पड़ता रहा और आखिरकार सुब्बाराव की मौत हो गई। बिना उपचार के सुब्बाराव की मौत के बाद डॉक्टर को लापरवाही के खिलाफ लोग आक्रोशीत है और डाक्टर पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।

Spread the word