November 7, 2024

सरोवर धरोहर योजना के बावजूद तालाब के चारों ओर फैली गंदगी, लोगों में बढ़ा संक्रमण का खतरा

कोरबा 30 मई। गांव के अंची तालाब कचरे से अटा पड़ा है। यहां तालाब के चारों ओर गंदगी का अंबार है। इसके चलते तालाब का पानी से संक्रमण का खतरा मण्डराने लगा है। तालाब में नहाने वालों में खुजली, चर्मरोग जैसी बीमारियां भी फैल रही है। फैल रहे संक्रमण के चलते तालाब में नहाने से लोग कतराने लगे हैं। हालांकि तालाब की सफाई के लिए कई बार वार्डवासी इसकी शिकायत पंचायत जनप्रतिनिधि से कर चुके हैं, बावजूद इसके स्थिति जस की तस है।

बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद सहित क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तापमान के साथ ही जल स्तर गिरने लगा है। गांव के अधिकांश वार्डों में लगे हैण्ड पंप ड्राई होने लगे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को निस्तारी के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते गांव के अधिकांश तालाब कचरे से अटा पड़ा है। यहां कई वर्षों से तालाब की सफाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते गांव के भाठापारा स्थित अंची तालाब के चारों ओर आसपास के घरों का गंदा पानी एवं कूड़ा-करकट डालने से तालाब का पानी दूषित हो गया है। जिसके चलते तालाब में नहाने वालों में खुजली, चर्मरोग जैसी बीमारियां फैलने लगी है। तालाब के चारों ओर फैली गंदगी के चलते तालाब के पानी से दुर्गंध आने लगी है। जिसके चलते इस तालाब में नहाना तो दूर निस्तार में भी लोगों को परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में जलस्तर कम होने से पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे में इस तालाब का पानी दूषित हो जाने से लोगों द्वारा इसका उपयोग करने से पीलिया, मलेरिया सहित अन्य गंभीर चर्म रोग जैसी बीमारी होने की संभावना बढ़ने लगी है। आस-पास में रहने वाले लोगों द्वारा कई बार सरपंच सहित अन्य संबंधित लोगों से इसकी शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही पानी को साफ करने किसी भी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह तालाब से कुछ दूरी पर स्थित नया तालाब में भी गंदगी का यही आलम है। यहां तालाब में फैल रहे संक्रमण के चलते अब ग्रामीण भी इसका उपयोग करने से कतराने लगे हैं।

Spread the word