December 23, 2024

सेवा सहकारी समिति में कोविड प्रोटोकॉल का खुले आम उल्लंघन

कोरबा 30 मई। प्रदेश के साथ ही कोरबा में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज जरुर की गई लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा तैयारियों की जा रही है और लोगों से नियमों के पालन की अपेक्षा की जा रही है। बावजूद इसके लोग संक्रमण को गंभीरता से नहीं लेना चाहते और कोविड प्रोटोकॉल की धज्ज्यिां उड़ाते हुए कोरोना को बुलावा भेज रहे है।

करतला विकासखंड के ब्लॉक मुख्यालय करतला में संचालित आदिवासी सेवा सहकारी समिती करतला में कोविड प्रोटोकॉल का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। खाद, बीज के साथ ही दूसरे कार्यों से लैम्पस आने वाले लोग भी जमकर बैठे रहते है। इतना ही नहीं मास्क की अनिवार्यता को भी उनके द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों के हाथ धोने के लिए समिति के बाहर न तो साबुन की व्यवस्था है और न ही सैनेटाईजर की। नियमों के पालन को लेकर अधिकारी वर्ग भी उदासीन बने बैठा है। तहसीलदार,नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी के अलावा वन परिक्षेत्राधिकारी का कार्यालय होने के बाद भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमों के पालन को लेकर गंभीरता दिखाने की जरुरत है ताकी किसी भी परिस्थितियों से निपटा जा सके।

Spread the word