December 23, 2024

पर्यावरण दिवस पर ऑनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

कोरबा 31 मई। पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने की मंशा से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभाग द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पारिस्थितिक तंत्र की बहाली और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को पुर्नस्थापित के विषय पर प्रतिभागियों को अपनी कलाकृति ऑनलाईन जमा करना होगा।

पांच जून का दिन पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की मंशा से कोरबा में भी विभाग द्वारा ऑनालईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पारिस्थतिक तंत्र की बहाली और प्रकृति के साथ हमारे संबंध पुर्नस्थापित करने के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी, कि दो वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रतिभागियों को अपनी कलाकृति पांच जून की शाम तक जमा करना होगा। प्रविष्टियों के अवलोकन के बाद प्रथम,द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरष्कार दिया जाएगा। अधिकारियों ने प्रतिभागियों से कहा है,कि वे अपनी कलाकृति के साथ पूरा पता, मोबाईल नंबर सहित अन्य जानकारियां जरुर भेजे ताकी उनसे संपर्क साधा जा सके।

Spread the word