हाथियों का झुंड पहुंचा कोरबी-दलदली नाला, हथिनी ने जन्मा शावक
0 नन्हें दंतैल ने मचाया उत्पात
कोरबा-। कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोरबी सर्किल क्षेत्र के जंगल में 3 मई से 32 हाथियों का झुंड पुन: प्रवेश कर गया है। कोरबी व दलदली नाला के आसपास हाथियों ने डेरा डाल रखा है। दल में शामिल एक हथिनी ने शावक को जन्म दिया है जो कमजोर बताया जा रहा है जिसके कारण हाथियों का यह दल आगे न बढ़कर यहीं जम गया है।
खबरों के मुताबिक हाथियों के दल में शामिल एक नन्हें दंतैल ने ग्राम बनखेतापारा में रमेश एक्का के घर प्रवेश कर उत्पात मचाते हुए घर में रखे चावल को चट कर दिया वहीं खाट, इलेक्ट्रानिक सामान सहित घर के दरवाजे को भी तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया। बताया गया कि पिछले 15-20 दिन पूर्व हाथियों का यही झुंड कोरबी सर्किल के ग्राम पंचायत धुंचापुर के सलईगोट, कोईलारगडरा, बनखेता व अन्य गांवों में उत्पात मचाते हुए नवापारा परला में विचरण कर कटघोरा-अंबिकापुर एनएच-130 को पार कर ऐतमानगर रेंज के ग्राम सरभोंका, रिंगनिया में दर्जनों किसानों के मकानों को तहस-नहस करता रहा। 2 मई की रात करीब 32 हाथियों का यह दल फिर से लौटकर केंदई रेंज कोरबी परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया है जिससे दहशत है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक हाथी दलदली नाला और बड़काबहरा पोड़ीखुर्द ग्राम पंचायत क्षेत्र के आसपास विचरण कर रहे हैं जिनकी निगरानी वन अमला और गजराज वाहन के द्वारा की जा रही है।