Accident: कोटवार व ग्रामीण की मौके पर मौत
कोरबा| बांगो थाना के पोड़ी बाज़ार के पास देर शाम एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार ग्राम पाथा के कोटवार व ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है
एक दिन पूर्व ही इसी मार्ग पर एक अन्य सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी कुछ दिन पहले ही एक अन्य हादसे में पिता-पुत्र और भांजे की मौत हुई थी इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसे परेशानी का सबब बनते जा रहे है.