December 23, 2024

कालीबाड़ी समिति ने जरूरतमंद को बांटे राशन सामान

कोरबा 2 जून। नरनारायण सेवा समिति एवं कालीबाड़ी समिति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी से उपजे विषम परिस्थितियों की वजह से अपने सेवाकार्यों की परंपरा में कालीबाड़ी परिसर में जरूरतमंद परिवारों को आटा, दाल, आलू,प्याज, तेल, नमक बिस्किट, सोयाबीन, साबुन, सर्फ, शक्कर चायपत्ती, एवम 6 प्रकार के मसालों पैकेट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में समीर चंद लोध, जे गिरी, तापस पाल, विजय सातरा एपी एस मन्ना, सुकेश दलाल, स्वदेश चक्रवर्ती, बंगेश चक्रवर्ती सुजाता दत्ता, रेखा चक्रवर्ती, अशोक लोध, सुशांत मौलिक, राजेश यादव आदि का विशेष योगदान एवम सहभागिता रहा।

Spread the word