December 24, 2024

कुंए में गिरे अहिराज को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

कोरबा 2 जून। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर कुएं खुले होते है जो दीवाल से घिरे भी नहीं होते। जिसमे अक्सर कोई न कोई जानवर गिर जाता हैं, बाकी जानवर हो तो निकाल भी लाया जाय पर वही जहरीला सांप हो तो भला किसकी मजाल उसे निकाल सकें। उसके लिए रेस्क्यू की मदद लेनी पड़ती हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है जो ग्राम भूलसीडीह का हैं।

जहां एक व्यक्ति के कुएं में कुछ दिनों से अहिराज सांप गिरा हुआ था जिसके कारण वे लोग बहुत डरे सहमे रहते थे। उनका मानना था कि देर सवेरे साप कैसे भी कर के निकल जाएगा पर देखते ही देखते 4 दिन हो गए। थक हार के गांव वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद जितेंद्र अपने के टीम के साथ गांव पहुंचे। फिर उन्होंने पहली उसकी योजना बनाई की किस तरह बाहर निकाला जाएगा। पूरी योजना बनने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया जिसमें जितेंद्र सारथी ने राजू बर्मन को नीचे भेजने का फैसला लिया। क्यों की राजू का वजन कम था जो नीचे पहुंचाने वाली रस्सी और बास को सह लेने में सक्षम था। फिर धीरे धीरे नीचे पहुंचने पर टांग के मदद से साप को बाहर निकाला गया तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली।

Spread the word