December 23, 2024

मदिरा प्रेमियों को राहत, विदेशी शराब दुकानें खोलने का आदेश जारी

रायपुर 4 जून। मदिरा प्रेमियों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने विदेशी मदिरा दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है।

गुरुवार 03 जून को छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी के हस्ताक्षर युक्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार एतद द्वारा राज्य की समस्त विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों से विदेशी मदिरा एवं बियर तथा प्रीमियर मदिरा दुकानों से निर्धारित प्रीमियम रेंज विदेशी मदिरा एवं बियर के नगद बिक्री की अनुमति प्रदान करता है।

मदिरा दुकानों के संचालन के दौरान को कोविड प्रोटोकॉल तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी एसपी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।

Spread the word