September 19, 2024

15 वें वित्त के 5.83 करोड़ से होंगे ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यः शिवकला कंवर

कोरबा 5 जून। जिला पंचायत सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को आयेजित हुई। जिसमें 15 वें वित्त के तहत केंद्र सरकार से मिली 5.83 राशि के क्षेत्रवार वितरण को सदन ने हरी झंडी दे दी। 15 वें वित्त के अलावा पंचायत निधि के 1.40 करोड़ के का कार्यों का भी विभाजन किया गया। दो एजेंडों में हुई चर्चा के पश्चात बारिश से पहले पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के अलावा जल संरक्षण और जल संवर्धन संबंधी कार्यों को पूरा कराने का निर्णय लिया गया।

कोरोना लाडाउन में छूट मिलने के बाद पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम विकास के कार्यों में प्रगति के आसार नजर आने लगा है। कार्यों में आर्थिक संकट की समस्या को दूर करने के लिए सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने बताया कि 15 वें वित्त के तहत जिले को इस वर्ष 5.83 करोड़ का आवंटन मिला है। नियमानसार उक्त राशि जिला पंचाययत में 10, जनपद में 15 और ग्राम पंचायतों में 75 फीसद के अनुपात में खर्च किया गया जाएगा। जनप्रतिनिति अपने क्षेत्र के कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप देने में प्रशासन के सहयोग से पूरा कर सकेंगे। उन्होने बताय बारिश से पहले पंचायतों में पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने संबंधी कार्यों को प्राथमिक से किया जाएगा। इसके जल संरक्षण और जल संवर्धन के कार्यों को भी मूर्त रूप दी जाएगी। जिला पंचायत के हिस्से में खर्च होने वाली राशि में अध्यक्ष को 10 और उपाध्यक्ष 5 लाख रूपए अतिक्ति खर्च करने के अधिकार को सर्व सम्मति से कोरबा से स्वीकृति दी गई। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय का पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। जिसमें पेयजल समस्याओ का निरारण नहीं होने की बात सामने आर्ई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार ने विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने की बात कही। सामान्य सभा की बैठक में सांसद ज्योत्स्ना महंत व रामपुर विधायक ने भी आनलाइन भागीदारी निभाई। इसके अलावा उपाध्यक्ष रीना अजय जाससवाल, गणराज सिंह कंवर, संदीप कंवर, प्रीति कंवर आदि उपस्थित थे।

Spread the word