December 23, 2024

विश्व पर्यावरण दिवसः स्काउट्स, गाइड्स ने फैंसी ड्रेस से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कोरबा 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर कब- बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स और रोवर्स. रेंजर्स ने फैंसी ड्रेस और स्लोगन के जरिए हरियाली एवं प्रकृति के संरक्षण का संदेश प्रसारित किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा की ओर से वुर्चुअल माध्यम से आयोजित किए गए कार्यक्रम में गाइड नेहा मोवेर ने महतारी बन पर्यावरण को स्वच्छ रखने की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया।

उज्जैनी शांडिल्य ने मच्छर का रूप धारण कर बताया कि पर्यावरण स्वच्छ नहीं रखोगे तो तमाम तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। सौम्या लकड़ाए अतुल्य पटेल ने पेड़ बन हरियाली बनाए रखने पर जोर दिया। कब शौर्य राज ने स्वंय द्वारा लिखे गए स्लोगन के जरिए पौधे लगाने की अपील की। प्री. कब जयदेन लाल ने नन्हा पौधा बन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। स्काउट आदित्य अमनए मुकेश श्रीवास आदि ने भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित किया। एचडब्ल्यूबी गाइड केप्टिन रामकुमारी देवांगन पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गीत की प्रस्तुति दी। प्राचार्य अनिता ओहरी ने छात्रों के पर्यावरण के प्रति सजगता के प्रयासों को सराहा है और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति गंभीरता दिखानी होगी। जिला प्रशिक्षण आयुक्त गनेशी, डीओसी द्वय डिगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, कटघोरा ब्लाक सचिव प्रीतमलाल राजवाड़ें, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक संयुक्त सचिव उमेश्वरी राज ने भी पर्यावरण का स्वच्छ रखने को लेकर अपनी बात रखी। वर्चुअल कार्यक्रम में पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने तथा प्लास्टिक का उपयोग कम करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन एचडब्ल्यूबी गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य ने किया।

Spread the word