September 19, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस पर बालको थाना प्रांगण में लगाये गये पौधे

कोरबा 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के रूप मनाया जाता है, जिसका मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाना है, जिसे ध्यान में रखते हुवे बालको थाना प्रांगण अंतर्गत सामूहिक रूप से पौधा रोपण पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

थाना प्रभारी राकेश मिश्रा से हुई चर्चा में उन्होंने बतलाया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बालको थाना परिवार द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति के प्रति अपना योगदान व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कर मिट्टी तथा जल प्रदान कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। स्वक्षता बरकरार रखने तथा विचारों की स्वक्षता पर भी बल दिया गया चूंकि एक मन ही है जिसमें उत्तपन्न भावनाओं का प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है, जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि होगी,जैसे मन के विचार होंगे वैसे एन्वायरोमेंट बनता जाता है, जब हम वृक्षारोपण करते हैं तो साथ-साथ हमें यह भी संकल्प लेना चाहिए की, पर्यावरण के संरक्षण में सैदव भागीदार रहेंगे व अपने स्तर पर सामाजिक स्तर पर इसे बेहतर बनाने का प्रयत्न करते रहेंगे, हमारे भारत की दैवीय संस्कृति, धरोहर, वृक्षों के प्रति सकारात्मक भाव, जानवरों के प्रति सदव्यवहार हमारी पुरानी पहचान रही है प्रकृति के करीब रहने की उससे जुड़े रहने की यहां तक कि विभिन्न पेड़ पौधों को भारत मे देवता व देवी की संज्ञा भी दी गई थी ताकि पीढ़ी उनकी इज्जत करें उनका सम्मान करें, उसका संरक्षण करें, वहीं भारत मे नदियों को भी विभिन देवी देवता की संज्ञा दी गई, ताकि पीढ़ियां इनका सम्मान करते हुवे इनका संरक्षण करें, देखभाल करे।

Spread the word