December 24, 2024

अपहरण व मारपीट के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग

कोरबा 5 जून। मानिकपुर चौकी में एक अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है। प्रार्थी उमा नेताम ने ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसे पुत्र मीतराम कुछ युवकों द्वारा निहारिका पेट्रोल पंप के पास से उठाकर अमरैयापारा तक ले जाया गया जहां पहले से मौजूद 10-15 लड़कों ने मिलकर उसके साथ जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही उनके पुत्र से कहा गया कि सोनू अग्रवाल के द्वारा जो उनके साथ घटना हुई थी उसकी रिपोर्ट को वापस लिया जाए नहीं तो उसके परिवार को नहीं छोड़ा जाएगा। जिसमें प्रमुख रुप से राहुल और उसके साथियों का नाम सामने आ रहा है प्रार्थी का कहना है कि राहुल ने उसके साथ मारपीट करते हुए जातिगत गाली गलौज की और उसका वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए प्रार्थी ने मांग की है कि इन सभी पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

कोरबा शहर में इस प्रकार की मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं सामने आई है। जिसमें कुछ असामाजिक तत्व शहर के माहौल को गंदा करने में जुटे हुए हैं। खासकर घंटाघर के क्षेत्र जहां पर कई बार इस प्रकार की घटनाएं घट चुकी हैं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the word