December 26, 2024

बिलासपुर सी॰ए॰ शाखा द्वारा राष्ट्र स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन 11,12 व 13 जून को

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

विशिष्ट अतिथि आई॰सी॰ए॰आई॰ के अध्यक्ष निहार एन जामबूसरिया व उपाध्यक्ष देबाशीश मित्रा , केमिषा सोनी, चरनजोत सिंह नंदा आदि शामिल होंगे

प्रदेश व देश के लगभग 1500 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स होंगे शामिल

बिलासपुर। सी॰ आई॰आर॰सी॰ की बिलासपुर , रायपुर व भिलाई शाखा के संयुक्त तत्वाधान सी॰ए॰ राष्ट्र स्तरीय आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिनमे ना केवल प्रदेश अपितु देश के प्रख्यात चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उपस्थित रहेंगे ।
3 दिनो तक चलने वाली इस इस संगोष्ठी में आयकर, जी॰एस॰टी॰ कम्पनी क़ानून व महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों पर देश के प्रख्यात प्रवक्ताओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए जाएँगे। यह आयोजन पूरी तरह से आनलाइन व आयोजित किया जाएगा व इतने वृहद् स्तर का इस प्रकार का अपने आप में पहला आयोजन होगा जिसमें इतनी बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स शामिल होंगे । इस आयोजन की सम्पूर्ण तैयारी के लिए बनायी गई आयोजन समिति में सी॰ए॰ समीर सिंह जी को कार्यक्रम निदेशक एवं सी॰ए॰ सचेंद्र जैन जी को समन्वयक बनाया गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिलासपुर शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष सी॰ए॰ राजुल जाजोदिया जी के साथ वर्तमान अध्यक्ष सी॰ए॰ दिनेश अग्रवाल जी ,उपाध्यक्ष सी॰ए॰ विवेक अग्रवाल , सचिव सी॰ए॰ अविनाश सिंह टुटेजा, सी॰ए॰ कोषाध्यक्ष सी॰ए॰ मंगलेश पांडेय, सी॰ए॰ अंशुमन जजोदिया, सी॰ए॰ रजत अग्रवाल, सी॰ए॰ रौनक़ अग्रवाल , आभास अग्रवाल, उदित सोनी , सी॰ए॰ अमित शुक्ला एवं सी॰ए॰ अंकित गुप्ता आदि प्रयासरत है

यह जानकरी हमें बिलासपुर शाखा के मीडिया प्रभारी सी॰ए॰ अमित शुक्ला एवं सी॰ए॰ अंकित गुप्ता ने दी ।

Spread the word