November 7, 2024

चोरी के कॉपर वायर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


कोरबा 7 जून। प्रार्थी महेश अग्रवाल पिता स्व.संतोष अग्रवाल उम्र 41 वर्ष निवासी मिशन रोड कोरबा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04.व 05 जून 2021 के बीच रात्रि में कोई अज्ञात चोर हमारे घर के बाउंड्रीवाल को पार करके घर मे लगे दो ऐयर कंडीशनर का केबल वायर कॉपर को काटकर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को अवगत कराकर दिशानिर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक र्कीतन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी के घर लगे सीसीटीवी का बारिकी से अवलोकन करने पर पता चला है कि चोरी करने वाले थाना कोतवाली क्षेत्र के निगरानी बदमाश मृतक दश्रथ का पुत्र लखन एवं अन्य दो लोग है इसके पश्चात पुलिस टीम तत्काल आरोपी के घर रामसागर पारा जा रहे थे कि रामसागर पारा सामुदयिक के पास पहुंचने पर पुलिस टीम को देखकर लखन एवं उसके साथी भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े। जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम लखन राजपूत पिता स्व.दश्रथ उम्र 20 वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा एंव रघुवीर सहिस पिता प्रेम लाल उम्र 21 वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा बताये तथा यह भी बताये कि इन दोनों ने एक अन्य नाबालिक लड़के के साथ मिलकर महेश अग्रवाल के घर में लगे ऐयर कंडीशनर के कॉपर केबल वायर को काटकर चोरी किये है एवं चोरी के माल को बांटकर अपने-अपने घर में रखे है आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर चोरी किये गये कॉपर वायर को तीनों के घर से बरामद किया गया है।

उक्त दोनों आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक के अपराध स्वीकार करने पर लखन एवं रघुवीर सहिस को विधिवत गिरफ्तार कर एवं विधि से संघर्षरत बालक को निरूध्द कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भावना खंडारे, उप निरी.लालन पटेल, सउनि. भगवती प्रसाद खांडेकर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, आर.विपिन बिहारी नायक, आर. दिलेर सिंह, आर.कवल चंद्रा, म.आरण्राजेश्वरी एवं म.आर संध्या की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word