December 26, 2024

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूटी, मौत का आंकड़ा हुआ कम

कोरबा 7 जून। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूट गई है। क्योंकि संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। दो दिनों के दौरान संक्रमित संख्या अंडर-50 पहुंच गई है। शनिवार को जहां जिले में 48 पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि रविवार को 40 संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रतिदिन 2-3 संक्रमितों की मौत हो रही है।

अब तक मिले कुल संक्रमितों में से 775 की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद पहली लहर 30 मार्च 2021 को लगभग उतार पर आ गई थी। तब तक जिले में कुल 17 हजार 850 मरीज मिले थे। वहीं 560 एक्टिव केस थे। पहली लहर में 205 लोगों की जान संक्रमण से गई थी। विगत अप्रैल के शुरू होते ही कोरोना की घातक लहर शुरू हुई। संक्रमितों और मृतकों की संख्या अप्रैल व मई में सर्वाधिक रही। दूसरी लहर में अब तक 35375 संक्रमित मिले हैं। वहीं 538 लोगों की मौत हुई है। पूरे कोरोना काल की बात करें तो 53 हजार 225 संक्रमित में से अब तक 51703 ठीक हो चुके हैं। वहीं 773 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। टेस्ट के लिहाज से देखा जाएं तो अब तक कुल 5 लाख 12 हजार 958 टेस्ट हुए हैं। जिसमें 10ण्37 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ने से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। स्थिति पेनिक होते जा रही थी। ऐसे में कलेक्टर किरण कौशल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकने कवायद की और संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुविधाएं विकसित की। कोविड अस्पतालों के साथ ही बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाए गए। अस्पतालों के साथ.साथ होम आईसोलेशन में संक्रमितों को रखकर उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी लगाते हुए निगरानी की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज से ठीक हुए मरीजों की रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है। सबसे अधिक 97 प्रतिशत रिकवरी रेट कोरबा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अलावा कटघोरा की रही। करतला और पाली ब्लॉक में रिकवरी रेट औसत 96 प्रतिशत तथा पोड़ी.उपरोडा में 95 प्रतिशत है। कोरबा शहरी क्षेत्र में अब तक 19 हजार 127 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैए जिनमें से 18 हजार 570 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। करीब सवा 2 सौ सक्रिय मरीज हैं। कटघोरा विकासखण्ड में मिले 16 हजार 491 कोरोना मरीजों में से अब तक 16 हजार 110 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं तथा 161 मरीज इलाजरत है।

कलेक्टर किरण कौशल के मुताबिक जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटने के साथ ढलान की ओर है। इसके लिए कोरोना वॉरियर्स ने बड़ी लगन से मेहनत की है। आमजन ने भी लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन किया। जिसका परिणाम है कि जिले में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत हो गई है। हालांकि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। इसलिए आगे भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन आमजन करते रहें। घर के बाहर निकलने पर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

सर्वाधिक 327779 एंटीजन टेस्ट में 37890 11.55 प्रतिशत, आरटीपीसीआर के 114508 में 9716 8.48प्रतिशत, वहीं ट्नॉट के 32641 टेस्ट में 5619 17.21 प्रतिशत, संक्रमित मिले हैं। यूं देखा जाएं तो अब तक जांच करवाने वाले हर 100 में से 10 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा पूरे कोरोना काल का है। यदि केवल दूसरी लहर की बात की जाए तो टेस्ट कराने वाले हर 100 में लगभग 20 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

Spread the word