December 25, 2024

पति-ससुर व देवर पर दहेज-हत्या का अपराध दर्ज

कोरबा 7 जून। शादी के 2 साल के भीतर दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता के जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति समेत ससुर व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है।

उरगा थाना अंतर्गत गिधौरी निवासी अजीत कुमार दिवाकर की नवविवाहिता पत्नी अनुराधा 21, ने 7 माह पहले ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी शादी अप्रैल 2018 में हुई थी। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज में बाइक नहीं लाने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने जांच की। इसमें दहेज प्रताड़ना पाए जाने पर उरगा पुलिस ने दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिसमें पति अजीत कुमार समेत ससुर संगतराम और देवर शिव दिवाकर को आरोपी नामजद किया गया है

Spread the word