December 24, 2024

डॉ.ए.के तिवारी को अस्पताल अधीक्षक से हटाकर मूल विभाग की जिम्मेदारी

कोरबा 7 जून। जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनने के बाद अब डॉक्टरों की जिम्मेदारी के अनुसार डीन डॉ. वायडी बड़गैय्या उनके पद पर बदलाव कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन के पद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक बने डॉ. ए.के. तिवारी को 2 माह बाद पद से हटाकर मूल विभाग ईएंडटी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उनकी जगह डॉ.रविकांत को उप अस्पताल अधीक्षक और डॉ.गोपाल कंवर को मेडिकल कॉलेज का कार्य सौंपा है।

Spread the word