January 1, 2025

चुनाव में शामिल प्रत्याशियों को जमानत राशि लौटाने आवेदन 15 जून तक

कोरबा 07 जून 2021. विधानसभा चुनाव 2018 एवं लोकसभा चुनाव 2019 में शामिल हुए प्रत्याशियों को जमानत राशि लौटाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। चुनाव में शामिल प्रत्याशी जिन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुल विधिमान्य मतों में से छठवां भाग मत प्राप्त कर लिए हैं तथा जो अभी तक अपना जमानत राशि प्राप्त नहीं किए हैं, ऐसे प्रत्याशियों को जमानत राशि वापस लौटाने के लिए 15 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में शामिल प्रत्याशी जिला निर्वाचन कार्यालय कोरबा में निक्षेप राशि का रसीद जमा कर अपना निक्षेप राशि प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद बचत राशि को राजसात करते हुए शासकीय कोष में चालान के माध्यम से जमा कर लिया जाएगा।

Spread the word