December 23, 2024

कोरबा जिले में अब तक 2 लाख 96 हजार से अधिक लोगों को लगी कोविड वेक्सीन

  • 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 66 हजार से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के 29 हजार से
  • अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन की पहली डोज, 38 हजार से अधिक लोगों ने दूसरा डोज भी लगवाया

कोरबा 07 जून 2021. राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 66 हजार 516 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 29 हजार 797 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल दो लाख 96 हजार 313 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 45 वर्ष या अधिक उम्र के 17 हजार 878 लोगों का टीकाकरण बाकी है। विगत दिवस 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के दो हजार 213 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। अभी तक अंत्योदय श्रेणी के चार हजार 379, बीपीएल के 13 हजार 648, एपीएल श्रेणी के सात हजार 789 एवं फ्रंटलाइन वर्करों के अंतर्गत तीन हजार 981 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 70 हजार 624 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 43 हजार 650 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पाली विकासखण्ड है जहां 43 हजार 593 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 39 हजार 611 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 34 हजार 649 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 34 हजार 389 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

दूसरी डोज 38 हजार 476 लोगों को लगी

जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 38 हजार 476 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 17 हजार 444, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में सात हजार 817, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में पांच हजार 179, करतला विकासखंड में तीन हजार 520, कोरबा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार 456 और पाली विकासखंड में 45 वर्ष से अधिक आयु के दो हजार 060 लोगों को वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।

18-44 आयु वर्ग के 29 हजार  से अधिक लोगों का टीकाकरण

कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 29 हजार 797 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में 10 हजार 512 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर विकासखण्ड पाली है जहां पर चार हजार 411 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में चार हजार 002 लोगों का, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार 580 लोगों का, करतला में तीन हजार 313 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में तीन हजार 979 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।

Spread the word