December 24, 2024

परासर बने भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक

कोरबा 8 जून। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज परासर को भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में प्रदेश सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जिसमें कोरबा जिले से 4 लोगों को शामिल किया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री परासर को प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया है जबकि राजेश यादव को प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी एवं लक्ष्मण श्रीवास तथा नरेंद्र वाकड़े को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया है। श्री परासर को भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

Spread the word