December 24, 2024

मोदी विचार मंच की पूजा बनी मंडल अध्यक्ष, सोनिया सचिव

कोरबा 8 जून। भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच कोरबा के सदस्यों की उपस्थित में नरेंद्र मोदी विचार कोरबा मंडल (नगर) महिला मोर्चा के द्वारा मंडल गठन का कार्यक्रम नर्मदेश्वर शिवलिंग मन्दिर, शिवाजी नगर कोरबा में स्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हितानन्द अग्रवाल (नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम), अजय दास वैष्णव( जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मोदी विचार मंच), सुमित तिवारी (मंडल महामंत्री बालको भाजपा), सुरेश कुमार शर्मा (अधिवक्ता/नोटरी) (जिला महामंत्री नरेन्द्र मोदी विचार मंच) उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गजेंद्र मानसर, कृष्णा द्विवेदी, अमित तमकोरिया आमंत्रित रहे। इस कार्यक्रम में सभी अतिथिगणों के द्वारा अंजन डे जो कि पिछले कई सालों से नरेन्द्र मोदी विचार मंच कोसाबाड़ी मंडल के सक्रिय सदस्य रहे हैं को वार्ड क्रमांक 23 रवि शंकर शुक्ल नगर के वार्ड अध्यक्ष नमो विचार मंच के लिये नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष पूजा सिंह, सचिव सोनिया कुर्मी, एवं श्रीमती रामदुलारी साव, कोषाध्यक्ष रमिता थापा को नियुक्त किया गया। मंच का संचालन कृष्णा द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम को शासन के द्वारा निर्धारित कोविड के निर्देशों का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुये, मास्क का उपयोग करते हुए स्पन्न किया गया।

Spread the word