November 7, 2024

शिक्षा ने बदल दिया जीवनः रानू साहू

कोरबा 9 जून। जिले की नवपदस्थ डीएम रानू साहू ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का काफी महत्व होता है। गरियाबंद जिले के सरकारी स्कूल में उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। वहां से मिले ज्ञान और आगे के क्रम में उच्च शिक्षा के साथ वे आईएएस के शिखर तक पहुंची हैं। कुल मिलाकर शिक्षा ने उनका जीवन बदल दिया है। पूर्व कलेक्टर किरण कौशल के स्थान पर कामकाज संभालने वाली रानू साहू ने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया जाएगा, इसके लिए कोशिश की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आईएएस के पद तक वे पहुंच सकेंगी, इसकी कल्पना नहीं थी लेकिन कुछ अच्छा बनने की चाहत के साथ प्रयास किया गया और सफलता मिली। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को हर हाल में अच्छा बनाने और उन लोगों की चिंता करने पर भी जोर दिया गया जो विशेष मामलों में ज्यादा खर्च नहीं कर सकते। बुनियादी सुविधाओं को किस तरह अच्छी स्थिति में लाया जाए इसके लिए ठोस कार्ययोजना के साथ काम करने की बात कलेक्टर ने कही।

Spread the word