January 7, 2025

स्वास्थ्य कर्मी संघ ने वेतन विसंगति का समाधान करने की मांग की

कोरबा 9 जून। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य कर्मी काम कर रहे हैं। इन्हें 25 हजार रूपए का वेतन दिया जाना निर्धारित किया गया है, लेकिन प्रदेश में उन्हें 16 हजार 500 की राशि दी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मी संघ ने सरकार से पूछा है कि अंतर की राशि 8, 500 आखिर कहां जा रही है।

संघ के प्रांतीय संयोजक प्रफुल्ल कुमार, अध्यक्ष दुर्गेश बघेल, सचिव अमित पारखी, सोहन कुंभकार, देवानंद रात्रे ने इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की और वेतन विसंगति का समाधान करने की मांग की। इससे पहले ये समस्याएं मुख्यमंत्री जनदर्शन के अलावा स्वास्थ्य सचिव और मिशन संचालक के जानकारी में लायी जा चुकी है। अब तक किसी कार्यालय ने इस बारे में जवाब नहीं दिया है। संघ ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने समस्या को सुना और इसके पहलुओं का निराकरण कराने की बात की। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक से चर्चा की जाएगी। संगठन ने आशा जतायी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ को जो आश्वासन मिला है उसके अच्छे परिणाम आ सकते है।

Spread the word