December 23, 2024

भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर एवं आयुक्त से की मुलाकात

कोरबा 11 जून। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ भाजपा पार्षद दल ने नव नियुक्त जिलाधीश रानू साहू एवं नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा का जिलाधीश कार्यालय एवं नगर निगम कार्यालय पहुंचकर स्वागत किया।

स्वागत के दौरान भाजपा पार्षद दल से आरती विकास अग्रवाल, नरेंद्र देवांगन, रितु चौरसिया, कमला बरेठ, प्रेमचंद पांडे, बुधवार साय यादव, फिरत साहू, प्रतिभा निखिल शर्मा, चंद्रलोक सिंह, द्रोपदी वर्मा,नारायण दास महंत, अनीता यादव, अब्दुल रहमान, सूर्या वर्मा, माखन बरेठ, अजय कुमार गोड़, नर्मदा प्रसाद लहरे, गंगाराम भारद्वाज, ममता साहू उपस्थित रहे। स्वागत के दौरान भाजपा पार्षद दल ने जिलाधीश एवं आयुक्त से सभी 67 वार्डों में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। सभी वार्डो की मूलभूत समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया। भाजपा पार्षद दल द्वारा डीएमएफ फंड एवं अधोसंरचना मद के विषय पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

Spread the word