December 25, 2024

तीन माह से फरार आरोपी पुलिस हिरासत में

कोरबा 12 जून। थाना कुसमुण्डा में दर्ज अपराध कमांक 82-2021 धारा 452,395,294,506 भादवि के मामले में फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी जो 11 जून 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी हेमंत नामदेव जो घटना कारित कर लुक छिप कर जगह बदल बदल कर कोरबा व अन्य क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक दरी खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कुसमुण्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम छिंदपुर चौकी हरदीबाजार में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये आरोपी हेमंत नामदेव पिता नर्मदा प्रसाद नामदेव उम्र 37 वर्ष निवासी गेवरा बस्ती शिक्षक मोहल्ला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा से पूछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी,सउनि रफीक खान, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक सुनील जोशी,अभय तिर्की,सैनिक मिथलेश बिंझवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word