July 15, 2024

अपहरण कर पैसो की मांग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 12 जून। जिला कोरबा थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसके नाती तेज प्रकाश यादव पिता राजाराम यादव उम्र 22 वर्ष साकिन बेलटिकरी बसाहट दीपका का 11 जून 2021 रात्रि 12.30 बजे अपने परिचित से मिलने गेवरावस्ती आया था जो रात को घर वापस नही आया। सुबह प्रार्थी के मोबाईल में इसके नाती तेजप्रकाश यादव ने फोन कर बताया कि यह अपने परिचित से मिलकर वापस जा रहा था कि रास्ते में गेवरावस्ती निवासी करन मिरी, जगमोहन श्रीवास, दिवाली दास महंत व मेलू बिंझवार के द्वारा इसे पकड़ कर एक सुनसान कमरे में ले जाकर मारपीट कर एक लाख रूपया का मांग किये तथा पैसा नही देने पर जान से मार देने की धमकी देने पर प्रार्थी दूसरे विष्णु के साथ गेवरावस्ती पहुंचा और तेजप्रकाश के मोबाईल नंबर में कॉल करके जगह के बारे में पूछा तब तालाब के पास गेवरावस्ती में होने की बात बताये तथा आरोपीगण द्वारा गंदी गंदी मां बहन की गाली देते धमकाते हुये कहने लगे की तत्काल पहुंचो नहीं तो तेरे नाती को जान से मारकर खदान में फेंक देंगे, कुछ देर बाद पुनः कॉल आया और आरोपीगण के द्वारा रकम की मांग करते हुये इसके नाती को मारपीट करते वीडियो काल से दिखाया व धमकाया जा रहा था कि तत्काल एक लाख रूपये का व्यवस्था कर भेजो अन्यथा तुम्हारा बेटा जिन्दा नही मिलेगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 240-2021 धारा -342,364,365,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक दरीं खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में तत्काल निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कुसमुण्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी को साथ में लेकर गेवरावस्ती तालाब के पास पहुंचे, वहां कोई नही था पुनः प्रार्थी के मोबाईल से पैसे की व्यवस्था कर लिया हूं कहकर भरोसा दिलाकर आरोपियों से बात किये तब आरोपियों ने पैसे लेकर खोडरी रोड के सुनसान इलाके में स्थित सतरंगी ढाबा में बुलाने पर प्रार्थी को लेकर कुसमुण्डा पुलिस टीम खोडरी रोड के सुनसान जगह में स्थित सतरंगी ढाबा में पहुंचकर घेराबंदी कर तेजप्रकाश यादव को सकुशल बरामद किये एवं आरोपीगण करन मिरी, जगमोहन श्रीवास, दीवाली दास को पकड़े। घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, मोबाईल एवं मारपीट में प्रयुक्त डण्डा,बेल्ट को बरामद किये। उक्त आरोपियों के द्वारा अपराध धारा सदर का घटना घटित करना पाये जाने से आरोपीगणो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी,उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, सउनि रफीक खान, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक संजय तिवारी, संजय बर्मन, सुनील जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word