December 24, 2024

रेलवे ट्रैक पर महिला का मिला शव

कोरबा 12 जून। एसईसीआर के कोरबा-गेवरा रोड रेलखंड पर एक महिला की मौत हो गई। उसका शव यहां पर रेलवे ट्रैक में मिला है। महिला की पहचान होना बाकी है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृतका के संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह मृतका को दुरपा रोड काली मंदिर के पीछे रेलवे ट्रेक पर देखा गया। इसके साथ आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। उम्रदराज महिला जिस जगह पर मृत पायी गई, वहां कुछ मात्रा में आम भी मिले हैं। इस आधार पर माना जा रहा है कि वह आम लेकर कहीं जा रही होगी और इसी दरम्यान ट्रेन की चपेट में आ गई। इस क्षेत्र में रहने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि चेहरे से लगता है कि महिला का वास्ता नजदीक से नहीं है। सूचना दिए जाने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई की। पंचनामा के साथ महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Spread the word