December 23, 2024

पसान रेंज के दो गांवों में हाथियों ने फिर ढहाए चार मकान

कोरबा 13 जून। वनमंडल कटघोरा पसान रेंज में 10 हाथी दो गांवों में अलग.अलग गुटो में विचरण कर रहे है, जिसमें से तीन हाथी रेंज के सीपत पारा व सात हाथी बनिया गांव के जंगल में मौजूद हैं। इन हाथियों ने शनिवार की रात सीपत पारा व बनिया गांव की बस्ती में प्रवेश कर भारी धमाचौकड़ी मचाया।

इस दौरान हाथियों ने चार ग्रामीणों के मकान ढहा दिए। हाथियों के उत्पात से दोनों ही गांव से ग्रामीण सहमे रहे और डर के मारे रतजगा किया। आज सुबह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिस पर वनविभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किये गए नुकसानी का सर्वे किया। वन विभाग को अधिकारियों के मुताबिक हाथियों ने सीपत पारा में दो ग्रामीणों के घर को निशाना बनाया। जबकि बनिया में भी दो ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए गए। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Spread the word