December 24, 2024

नक्सली सड़कों पर, हथियार डाले सरकार नेः कौशिक

कोरबा 13 जून। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेशभर में रेत माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, कोल माफिया पूरी तह हावी है, सक्रिय हैं। इसी तरह से राज्य सरकार नक्सलियों के आगे हथियार डाल चुकी है। जो नक्सली भाजपा की सरकार में बैकफुट पर थे वे आज मुख्य सड़कों पर आ धमके है। कोरोना से भी निबटने में भी भूपेश सरकार पूरी तरह फेल रही। वैक्सिनेशन कार्यक्रम मे प्रदेश फिसड्डी साबित हुआ है।

प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते हुए कौशिक ने मीडिया से यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि टीकाकरण को लेकर खुद सरकार के जवाबदार लोगो ने जो भ्रम फैलाया उसका नतीजा यह रहा कि महज आठ लाख लोगों के टीकाकारण में राज्य सरकार के पसीने छूट गए, उनके सारे दावों की पोल खुल गई। इस अव्यवस्था की वजह से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को केंद्र को अपने हाथों में लेना पड़ा। भूपेश सरकार से संरक्षण प्राप्त अस्पतालों में लोगो को आयुष्मान योजना का लाभ नही मिल सका, कोरोना इलाज के नाम पर लोगो को लूटा गया। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि ना ही शराबबंदी हुई और ना ही बेरोजगारो को पच्चीस सौ रुपये भत्ता दिया गया। कोरोना काल में देखा गया कि पूर्ण शराब बंदी के वादे के बीच जहां उन्हें दवाइयां पहुंचानी चाहिए थी वहां दवा तो नही लेकिन शराब जरूर पहुंचाया गया। किसानों को छलने वाली सरकार ने दो वर्षों तक बोनस वितरण की बात कही थी लेकिन आज इस पर शासन और कांग्रेस के नेताओ ने चुप्पी साध ली है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छात्र पांच सवालों को हल करने की स्थिति में नहीं है। आज उनतक ना किताबे पहुंच सका, ना गणवेश और ना ही सायकल। नदियों में स्कूली ड्रेस बहाए जा रहे है।

Spread the word