December 25, 2024

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ सफलता पूर्वक समापन

बिलासपुर। दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बिलासपुर , रायपुर एवं भिलाई शाखा द्वारा चैलेंजिंग द चैलेंज कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से किया गया जो कि 11 जुन को प्रारम्भ हुआ व आज 13 जुन को समाप्त हुआ ।

कार्यक्रम निदेशक सी॰ए॰ समीर सिंह जी ने बताया कि आज के कार्यक्रम के व्याख्याता सी॰ए॰ अमित गुप्ता जी ने भारतीय कम्पनी क़ानून की गहन विवेचना की । उन्होंने अपने व्याख्यान माध्यम से कंपनियो द्वारा निवेश की सीमा ,किनसे निवेश प्राप्त किया जा सकता है, किन किन नियमो का पालन करना होता है व नियमो का उल्लंघन होने पर लगने वाले दण्ड का वर्णन किया। इसकी अध्यक्षता सी॰ए॰ दीपक बत्रा जी ने की व अंशुमन जाजोदिया जी ने उनका साथ दिया।

साथ ही सी॰ए॰ मधुकर हिरेगंगे जी ने अपने व्याख्यान में जी॰एस॰टी॰ क़ानून में होने वाले अंकेक्षड़ , नोटिस का जवाब , आदेश, अपील , कठनाइया आदि विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सी॰ए॰ विजय जायसवाल जी ने की व उनका साथ सी॰ए॰ मनीष अग्रवाल जी ने दिया ।

कार्यक्रम निदेशक सी॰ए॰ समीर सिंह जी ने बताया कि 3 दिनो तक चले राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के वरिष्ठ एवं विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ व्याख्याता शामिल हुए । इसमें आई॰सी॰ए॰आई॰ के अध्यक्ष निहार निरंजन जबुसरिया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देबाशीष मित्रा जी, सेंट्रल कौंसिल सदस्य केमिषा सोनी जी, चरंजोत सिंह नंदा जी डिज़िटली उपस्थित रहे । प्रदेश व देश के 6500 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने पंजीयन कराया व डिजीटली ज्ञान अर्जन किया।
विशेषज्ञ ने अपने ही स्थान से डिजिटल माध्यम से व्याख्यान दिए। इस कार्यक्रम में श्रोताओं की इतनी बड़ी संख्या ने अपने आप नए आयाम स्थापित कर दिए। इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष निहार निरंजन जबुसरिया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देबाशीष मित्रा जी, सेंट्रल कौंसिल सदस्य केमिषा सोनी जी, चरंजोत सिंह नंदा जी विशेष तौर पर उपस्थित रहें। साथ ही बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग ब्रांच के साथ जांजगीर चम्पा, कोरबा ,रायगढ़ ,अम्बिकापुर, जगदलपुर धमतरी के सभी वरिष्ठ व नए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स शामिल हुए व ज्ञान अर्जन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिलासपुर शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष सी॰ए॰ राजुल जाजोदिया जी , सी॰ए॰ आनंद अग्रवाल जी, सी॰ए॰ विनोद मित्तल जी के साथ वर्तमान अध्यक्ष सी॰ए॰ दिनेश अग्रवाल जी ,उपाध्यक्ष सी॰ए॰ विवेक अग्रवाल , सी॰ए॰ सचेंद्र जैन ,सचिव सी॰ए॰ अविनाश सिंह टुटेजा, सी॰ए॰ कोषाध्यक्ष सी॰ए॰ मंगलेश पांडेय, सी॰ए॰ अंशुमन जजोदिया, सी॰ए॰ रजत अग्रवाल, सी॰ए॰ उदय चौरसिया, सी॰ए॰ रौनक़ अग्रवाल , आभास अग्रवाल, उदित सोनी ,सी॰ए॰ अमित शुक्ला एवं सी॰ए॰ अंकित गुप्ता व बिलासपुर, रायपुर और भिलाई ब्रांच की आयोजन समिति प्रयासरत रही। यह जानकरी हमें बिलासपुर शाखा के मीडिया प्रभारी सी॰ए॰ अमित शुक्ला एवं सी॰ए॰ अंकित गुप्ता ने दी ।

Spread the word