November 23, 2024

मुख्यमंत्री बघेल कोरबा वासियों को देंगे विकास कार्यों की सौगात

  • 18 जून को वीडियोे काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण
  • कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कार्यक्रम स्थल राजीव ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

कोरबा 15 जून 2021. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 18 जून को जिले वासियों को विभिन्न विकास कार्यों का सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रायपुर स्थित अपने निवास स्थल से वर्चुअल रूप से सीधे जुड़ेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे संवाद भी करेंगे। यह कार्यक्रम टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। ऑडिटोरियम में जिले के गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण, शासकीय योजनाओं के हितग्राही एवं ग्रामीणजन मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज लोकार्पण-भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम संपादन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गए हैं। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान दायित्व सौंपे गए अधिकारियों को लोकार्पण-भूमि पूजन की सम्पूर्ण तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा श्रीमती शमा फारूखी एवं एसडीएम श्री सुनील नायक सहित कार्यक्रम संचालन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने निरीक्षण के दौरान ऑडिटोरियम में बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली-पानी, लाईट-डेकोरेशन, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के लिए नेटवर्किंग की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में साज-सज्जा, फ्लैक्स-बैनर, बैरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली एवं ऑडिटोरियम में प्रवेश-निकास द्वार की व्यवस्था से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और दायित्व सौंपे गए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में कोविड प्रोटोकाॅल के पालन के अंतर्गत सेनेटाइजेशन करवाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।

विधानसभा अध्यक्ष सहित प्रभारी मंत्री एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल

18 जून को आयोजित होने वाले लोकार्पण एवं भूमि पूजन के वर्चुअल समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक कटघोरा श्री पुरूषोत्तम कंवर, विधायक रामपुर श्री ननकी राम कंवर, विधायक पाली-तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, नगर निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, सभापति नगर निगम कोरबा श्री श्याम सुंदर सोनी एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रीना जायसवाल सहित जिले के नागरिकगण कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए शामिल होंगे।

Spread the word