October 5, 2024

अब सामग्री की गुणवत्ता और मात्रा के सत्यापन के बाद ही जारी होगी दूसरी किश्त

कलेक्टर श्रीमती साहू ने खनिज न्यास मद से सामग्री खरीदी पर दिया निर्देश, बनाई जिला क्रय समित

कोरबा 15 जून 2021. जिले में खनिज न्यास मद से खरीदे गए सामानों की राशि की दूसरी किश्त का भुगतान गुणवत्ता और मात्रा के सत्यापन के बाद ही किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इसके लिए जिला स्तरीय क्रय समिति बनाई है। खनिज न्यास मद से बड़े पैमाने पर विभिन्न विभागों में सामानों की खरीदी पर मिली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि खनिज न्यास मद से कई क्रियान्वयन विभागो को सामान खरीदी की दूसरी किश्त जारी की गई है। इन खरीदियों के संबंध में कलेक्टर श्रीमती साहू को कई शिकायतें मिलीं हैं। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने सभी विभागों में आपूर्तिकर्ताओं को जिला खनिज न्यास मद से खरीदे गए सामानों की दूसरी किश्त भुगतान के लिए सामान की मात्रा और गुणवत्ता का सत्यापन कराया जाना अनिवार्य कर दिया है। जिला क्रय समिति सभी विभागों में खरीदे गए सामानों की मात्रा और गुणवत्ता का गंभीरता से भौतिक सत्यापन करेगी। सत्यापन में मात्रा एवं गुणवत्ता सही पाए जाने पर ही आपूर्तिकर्ताओं को दूसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा। समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसी भी विभाग के भौतिक सत्यापन में दो दिन से अधिक का समय ना लगे ताकि नियम और गुणवत्ता पूर्ण सामग्रियों का भुगतान तत्काल हो सके।

Spread the word