December 23, 2024

भारत माता को डायन बोलने वाले आजम खान के मुंह में हुई ये बीमारी और फेफड़ों में हो गया गंभीर संक्रमण

लखनऊ 17 जून : समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की हालत लगातार बिगड़ती चली जा रही है, नई-नई बीमारियाँ जन्म ले रही हैं। पिछले लगभग 20 दिनों से अस्पताल में एडमिट आजम खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव तो आ गई लेकिन अब उनके मुंह में अल्सर ( Azam Khan mouth ulcer ) व् फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसकी वजह से उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है। आजम खान के मुंह में अल्सर व् फेफड़ों में संक्रमण होने की जानकारी स्वयं उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने दी।

बता दें कि एक बार आजम खान ने भारत माता को डायन कहा था। 15 दिसंबर 2015 को आजम खान ने कहा, मुझ पर आरोप लगा था कि ‘मैंने भारत मां को डायन कहा है। मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं कि जो मां अपने बच्चों के खून की प्यासी है, वो मां नहीं हो सकती।

Spread the word