December 24, 2024

नेता प्रतिपक्ष, महिला पार्षद सहित अन्य पर जुर्म दर्ज, महापौर के टेबल पर पलट दी थी सड़क की गिट्‌टी

कोरबा 17 जून। भाजपा के पार्षदों ने बुधवार को नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन साकेत में महापौर राजकिशोर प्रसाद के केबिन में जाकर टेबल पर चार बोरी सड़क की गिट्‌टी को पलट दिया था। प्रदर्शन नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया था।

बीजेपी ने निगम पर गुणवत्ताविहीन काम करने और डामर घोटाला करने का आरोप लगाया । इसको लेकर विपक्षी पार्षदों ने महपौर के इस्तीफे की भी मांग की। इस मामले में कोरबा नगर निगम अधीक्षक रविंद्र कुमार मसीह ने रामपुर चौकी में जाकर नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया एवं अन्य के खिलाफ धारा 147,146.269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसकी जानकारी रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा द्वारा दी गई है। 

Spread the word