December 23, 2024

खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा, शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखता है- अजय यादव

तखतपुर 21 जून। ग्राम पुरैना में 7 दिवसीय चलने आयोजित रात्रि कालीन प्लास्टिक टूर्नामेंट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समापन के अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये । कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्र गान से किया गया सभी खिलाड़ियों से परिचय के पश्चात मैच प्रारंभ किया गया।


उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्लाक कालोनी की टीम ने महामाया क्रिकेट टीम पुरैना की टीम को 222 रन का लक्ष्य को पार कर पुरैना टीम को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। वही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 12000 हजार रुपये व शील्ड ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 8000 हजार रुपये शील्ड,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 हजार रुपये व शील्ड प्रदान किया गया। वही पूरे स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के रूप में टी शर्ट भी दया गया, 7 दिनों की क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन किया।

ग्राम के उपसरपंच टेक लाल साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि गुलशन सिंह क्षत्री भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा के युवा नेता अजय यादव ने कहा कि खेल मनुष्य के सवार्गीण विकास के लिए आवश्यक है। वर्तमान दौर में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। खेल मनुष्य में ऊर्जा जागृत करने के साथ ही सकारात्मक भाव भी जागृत करता है। खेल को खेल भावना के साथ साथ अनुशासन के साथ खेला जाना चाहिए। बड़े गर्व की बात है कि इस गांव में प्रत्येक वर्ष खेल प्रतियोगिता को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने अनुशासन के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन राजा साहू के द्वारा व आभार प्रदर्शन नारायण साहू के द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजा साहू, पंकज साहू, मनीष यादव, नारायण साहू, सूरज यादव, लष्मीनारायण साहू, सुरेश यादव, सुनील श्रीवास, दिलीप श्रीवास, कमलेश यादव, बसंत यादव, आयुष सिंह ठाकुर, राजेश यादव, दादे यादव, सावन नवरंग, शत्रुहन ध्रुव, सतीश श्रीवास प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Spread the word