December 23, 2024

एस पी निवास में तैनात सिपाही ने लगाई फांसी

कोरबा 21 जून। जिला पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनात एल.गोविंदा राव ने अज्ञात कारणों से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने मकान में फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। वर्तमान में एल गोविंदा राव पुलिस अधीक्षक निवास में तैनात था।मृतक द्वारा ऐसा कदम क्यों उठाया गया यह फिलहाल अज्ञात है।

गौरतलब है कि आरक्षक एल गोविंदा राव कुछ वर्ष पूर्व नोकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम लिए जाने को लेकर चर्चित हुआ था।

Spread the word