October 7, 2024

पानी और रेत की समस्या पर भाजपाध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखा


कोरबा, । जिला भाजपाध्यक्ष अशोक चावलानी ने शहर के प्रमुख बाजार में पानी की समस्या को लेकर निगमायुक्त राहुल देव को पत्र लिखा है। श्री चावलानी ने मांग की है कि लॉकडाउन के कारण बाजार प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजार में व्यापारियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पीएच रोड से लेकर सीतामढ़ी तक के व्यापारी भीषण गर्मी में पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। निगम द्वारा सुबह 6 से 7 बजे के मध्य पानी सप्लाई की जाती है व शाम को 5 बजे के बाद पानी की सप्लाई होती है। व्यापारियों के लिए यह दोनों समय ही अनुपयुक्त है। लिहाजा पीएच रोड से सीतामढ़ी तक निगम को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच पानी की सप्लाई करना उपयुक्त होगा। श्री चावलानी ने निगमायुक्त से प्रमुख बाजारों में दोपहर के दौरान पानी सप्लाई का आग्रह किया है। इसी तरह कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को पत्र लिखकर शहर सहित जिले भर में रेत की कमी का हवाला देते हुए रेत खदानों की अनुमति पुन: प्रदान करने आग्रह किया है। रेत खदानों के बंद रहने से बड़े पैमाने पर इसकी कालाबाजारी हो रही है व निर्माण कार्य भी पूरी तरह से बंद पड़े हैं। सीमेंट, गिट्टी और भवन निर्माण सामग्री की दुकानें भी रेत के अभाव में सूने हैं।

Spread the word