December 23, 2024

कांग्रेस नेता विकास सिंह पर पुलिस ने FIR दर्ज किया

कोरबा . कांग्रेस नेता विकास सिंह पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। विकास पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप है। कोरबा एसपी अभिषेक मीणा को सौंपे एक शिकायत में दीपका क्षेत्र की एक महिला ने इस युवा नेता पर कई सनसनीखेज आरोप गए हैं। पुलिस में विज्ञप्ति पर यकीन करें तो रजनी (बदला हुआ नाम) आरोपी ने किसी हिंदी फ़िल्म के विलन की तरह रेप पीड़ित आदिवासी महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद उस आदिवासी महिला ने अपने बच्चों और पति की जान के बदले कोर्ट में अपना बयान बदल दिया, नतीजतन कोर्ट ने गलतबयानी का दोषी मानते हुए महिला को दो साल की सजा सुना दी। बावजूद महिला ने हार नहीं मानी और विकास सिंह के खिलाफ जिले के एस पी अभिषेक मीणा से 12 मई 2020 को शिकायत की। दीपका पुलिस ने एसपी अभिषेक मीणा से मिले जांच निर्देश के बाद त्वरित कार्रवाई करते मामले में आईपीसी की धारा 354 (क)(1)2 ,354(घ)506,509 ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने अपनी विज्ञप्ति में विकास के उन तमाम कथित अपराधों का भी जिक्र किया है जो कोरबा जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। ऐसे में बलवा, मारपीट जैसे कई मामलों में आरोपी रहे विकास की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Spread the word