December 24, 2024

आरक्षक भर्ती: प्रतीक्षा सूची का निराकरण करें

रायपुर 24 जून। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इस साल आरक्षक भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई है। वर्तमान में ज्यादातर अभ्यार्थियों ने जॉइनिंग दे दी है लेकिन कुछ एक पद अभी भी खाली हैं। उधर प्रतीक्षा सूची में नाम आने वालों का अभी तक चयन नहीं किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यार्थियों के द्वारा नियुक्ति के लिए ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है। अभ्यार्थियों के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, डी जी पी डीएम अवस्थी के निवास स्थान पर पहुंच कर प्रतीक्षा सूची में आए अभ्यर्थियों का नाम चयन सूची में लाने का आग्रह किया।

एक अभ्यर्थी ने बताया कि यह वैकेंसी 2017-18 में निकला था। वर्तमान में बहुत से अभ्यर्थियों की उम्र 31 वर्ष हो चुकी है। इस कारण आने वाली वैकेंसी में इनका चयन हो पाना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी का चयन करने की आवश्यकता है ताकि करोना काल में राहत मिल सके।

Spread the word