December 24, 2024

बालको एटक ने कोविड-19 से दिवगंत हुए कर्मचारी और ठेका श्रमिकों को मोबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

कोरबा 24 जून। एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन एटक बाल्को नगर कोरबा के कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 23 जून 2021 सांय 4 बजे बालकों कारखाने में काम करने वाले जो बालकों कर्मचारी,ठेका श्रमिक और उनके परिजन कोविड-19 से दिवगंत हुये है, उन्हें मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एल्युमीनियम एंप्लाइज यूनियन एटक, के महासचिव कॉमरेड सुनील सिंह ने कहा की जिन साथियों और उनके परिवारजनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई है बालको एटक परिवार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है, उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी व श्रमिक खून-पसीना बहा कर उत्पादन करता है लेकिन जब मजदूरों की समस्याओं पर प्रबंधन से चर्चा की बात करते हैं तो प्रबंधन उनकी समस्याओं के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता और ना ही सुनना चाहता है। कोविड-19 में काम करने वाले कर्मचारियों, श्रमिकों को कोविड-19 एलाउंस देने की वजाय उल्टा उनका 6 महीने का इंक्रीमेंट का एरियस को रोक कर रखा गया है जबकि कोविड-19 में सबसे ज्यादा प्रोडक्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि हम प्रबंधन से मांग करते हैं की कोविड-19 मे जिन कर्मचारियों वो ठेका श्रमिकों की मृत्यु हुई है उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए, उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाए और उनके परिवार के पूरे सदस्य को निशुल्क, चिकित्सा सुविधा दी जाए और सहायता राशि के रूप में 50,00000 दी जाए। कोविड-19 से बचाव के लिए प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को ठेका श्रमिकों के लिए जो सुविधाओं की व्यवस्था की है हम उनका धन्यवाद करते हैं लेकिन इससे भी ज्यादा सुविधाएं देने की जरूरत है।

एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन एटक के अध्यक्ष कॉ.एस.के.सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कोविड-19 से दिवंगत हुए श्रमिकों के परिवार को जो सुविधा मिलना चाहिए प्रबंधन की ओर से नहीं मिल पा रहा है उन्होंने प्रबंधन से मांग की है कि वेदांता चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के द्वारा घोषित की गई सुविधाओं को कर्मचारियों एवं श्रमिकों पर यथाशीघ्र लागू किया जाए। बालकों में फैली हुई बेरोजगारी के ऊपर भी कहा कि बालकों ने आपने आस-पास के गांव और श्रमिक बस्तियों में जो बेरोजगार हैं उनको प्राथमिकता ना देकर बाहरी भर्ती पर ज्यादा जोर दे रहा है जो की उचित नहीं है प्रबंधक से मांग करते हैं कि बाहरी भर्ती को बंद कर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती की जाए अंत में सिंह जी ने कहा कि स्थानीय मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी इस श्रद्धांजलि सभा में अन्य पदाधिकारियों ने भी मजदूरों को संबोधित किया। इस सभा मे सैकड़ों लोगों की उपस्थिति थी।

Spread the word