November 24, 2024

नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर कश्‍मीरी नेताओं का दौड़े चले आना कोई सामान्‍य घटना नहीं

नई दिल्ली 24 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों का दिल्ली में बातचीत की टेबल पर चले आना कोई सामान्य घटना नहीं है।
केंद्र सरकार और खासकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी के खिलाफ जिन राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने आग उगली हो, उनका बातचीत के लिए राजी हो जाना वाकई आश्चर्यजनक है।

क्या कोई कल्पना कर सकता है कि “हाथ ही नहीं बल्कि पूरा जिस्म जलकर राख हो जाएगा”, “तिरंगे को कोई कंधा देने वाला नहीं रहेगा”, “नई दिल्ली हाथ जोड़ेगा” जैसे बयानों की बौछार करने वाली महबूबा मुफ्ती एक न्योते पर दिल्ली आएंगी?

क्या यह हैरतअंगेज नहीं है कि जो फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए चीन से मदद की उम्मीद लगा रहे थे, उन्होंने अपनी निगाहें नई दिल्ली की तरफ कर ली हैं?

सवाल यह भी है कि क्या इन सवालों का जवाब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला के बीच हुए समझौते में पाया जा सकता है?

बात1975 की है जब इंदिरा गांधी के दूत जी पार्थसारथी और शेख अब्दुल्ला के प्रतिनिधि मिर्जा अफजल बेग ने एक समझौते पर दस्तखत किए और 17 साल बाद शेख जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बन पाए। शेख अब्दुल्ला भी 1953 से ही अपनी भारत विरोधी छवि बनाकर जम्मू-कश्मीर की जनता के बीच छा गए थे।

वो दिल्ली को धौंस दिखाते, तरह-तरह के ताने देते लेकिन जब 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में इंदिरा ने पाकिस्तान को धूल चटा दी तो शेख के अकल ठिकाने आ गए। इंदिरा की आयरन लेडी की छवि ने शेख को अपनी भारत विरोधी छवि से निकलने पर मजबूर कर दिया। शेख समझ गए कि इंदिरा इतनी मजबूत हो गई हैं कि उनके सामने तोल-मोल रणनीति काम नहीं आने वाली, उल्टा नुकसान होने का खतरा ही है।

स्वाभाविक था कि शेख ने इंदिरा के सामने झुकने का रास्ता चुना। जानकार कहते हैं कि 1975 का समझौता पूरी तरह नई दिल्ली की शर्तों पर हुआ था, जो बिल्कुल एकतरफा था।
जब किसी सवाल में किसी दूसरे सवाल का जवाब छिपा हो तो सवाल पूछा जाना चाहिए इसलिए यह सवाल जरूरी है कि क्या केंद्र-कश्मीर के बीच बने ताजा माहौल का सिरा कहीं 1975 से तो नहीं जुड़ा है?

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार भले ही कोविड-19 महामारी के लिए कुछ हद तक बैकफुट पर दिख रही हो, प. बंगाल में बीजेपी की हार के बाद भले ही विपक्ष की बांछें खिली हुई हों, लेकिन जहां तक बात कश्मीर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है, इन मोर्चों पर उनकी छवि अब भी बहुत मजबूत है।

आर्टिकल 370 और 35ए के खात्मे और जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़े करके उनसे पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म करने की बात हो या फिर कश्मीरी नेताओं को हिरासत में रखने का मुद्दा, बेहद मुखर रहीं महबूबा को आज प्रधानमंत्री मोदी के दिल में जम्मू-कश्मीर के लिए उम्मीद की लौ जलती दिख रही है। वो पीएम की पहल से खुश हैं। उन्होंने कहा, “हम खुश हैं कि वो (प्रधानमंत्री मोदी) हमारी बातें सुनेंगे और हम आजादी से अपने विचार रख सकेंगे।”

हालांकि, जब जम्मू-कश्मीर के नेताओं को पीएम के साथ बातचीत का न्योता मिलने पर महबूबा की शुरुआती प्रतिक्रिया अपेक्षित रुख के मुताबिक ही आई थी। महबूबा ने पीपल्स अलायंस फॉर गुपकर डेक्लेरेशन (PAGD) के अध्यक्ष और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला से पीएजीडी का नेतृत्व करने को कहा। खुद पीएम के साथ मीटिंग करने को अनिच्छुक थीं, लेकिन फारूक ने जब पीडीपी अध्यक्ष और गुपकर गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को समझाया कि चूंकि पीएम की तरफ से न्योता एक-एक नाम के साथ 14 लोगों को मिला है, न कि किसी पार्टी या गठबंधन को, तो एक गठबंधन के प्रतिनिधि के तौर पर उनका मीटिंग में शामिल होना, ठीक नहीं रहेगा और महबूबा को व्यक्तिगत रूप से मीटिंग में शामिल होना चाहिए। फिर महबूबा ने न केवल फारूक की बात मान ली बल्कि यह भी सफाई दी कि वो किसी भी मुद्दे पर सुलह-समझौते के लिए बातचीत के खिलाफ कभी नहीं रही हैं। यह अलग बात है कि वो अब भी पाकिस्तान से बातचीत पर जोर दे रही हैं। हालांकि, महबूबा की यह जिद्द अब कश्मीर घाटी के एक वर्ग को संदेश देने तक ही सीमित मानी जा रही है।

फारूक अब्दुल्ला की समझदारी भरी बातें और फिर महबूबा के रुख में आया लचीलापन मौजूदा हालात के प्रति सर्वोत्तम प्रतिक्रिया का प्रतीक है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो फारूक-महबूबा हों या फिर जम्मू-कश्मीर के कोई और नेता, इनके पास बातचीत के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। उनका कहना है कि मार्च 2022 में परिसीमन आयोग का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और फिर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाया जाएगा।

एक विश्लेषक ने कहा, “मछली जल के बिना कैसे जिंदा रह पाएगी? चुनावों में भाग नहीं लेने का मतलब तो यही होगा कि इन नेताओं ने खुद अपनी अप्रासंगिकता स्वीकार कर ली है।” इस महत्वपूर्ण मीटिंग से जुड़ी गतिविधियों को करीब से परख रहे एक अन्य विश्लेषक ने कहा, “आपके नेता (मीटिंग के लिए बुलाए गए जम्मू-कश्मीर के नेता) हवा में अपने बाजू फड़काने को आजाद हैं, लेकिन सिर्फ उसी सीमा तक जहां से बॉस (केंद्र सरकार) की नाक शुरू होती है।”

बहरहाल, बीजेपी के सिवा जम्मू-कश्मीर के हर राजनीतिक दल प्रदेश को आर्टिकल 370 और पूर्ण राज्य का दर्जा वापस देने की मांग पर अड़े हैं।

Spread the word