December 25, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह

कोरबा 26 जून। कोरबा के हृदय स्थल में सेवाभावी संस्था के रुप में जाने वाली लायंस क्लब ऑफ कोरबा 3233सी. की नयी कार्यकारिणी टीम सत्र 2021-22 के लिए होटल हरिमंगलम में 23 जून बुधवार को सायं 7 बजे शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंचसंचान लायन संतोष खरे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना के साथ लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन के साथ किया गया एवं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन जी के स्वागत उद्बोधन के उपरांत सचिव लायन मीना सिंह द्वारा वर्षभर किये गये कार्यो का सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि डि. 3233सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन (निर्वाचित) एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डि. 3233सी एमजेएफ लायन बसंत मिश्रा, शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डि. 3233सी. एवं पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी, डिस्ट्रिक्ट की डि.जी. टीम कैबिनेट सेकेटरी प्रशासनिक लायन विजय अग्रवाल, कैबिनेट सेकेटरी सेवा गतिविधि लायन कामायनी दुबे, कैबिनेट सेकेटरी हेड क्वार्टर लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), कैबिनेट ट्रेजरार लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), रीजन चेयरमेन रीजन-01 लायन अजय धनोदिया, लायंस क्लब कोरबा के सभी गणमान्य सदस्यगण, लायंस क्लब बालको, लायंस क्लब कोरबा एन.टी.पी.सी. जमनीपाली, लायंस क्लब कोरबा उत्कर्ष, लायंस क्लब कोरबा रॉयल, लायंस क्लब बालको प्राइड, एवं अन्य क्लब के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ अधिकारी लायन राजेन्द्र तिवारी ने नवनिर्वाचित लायंस क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे, सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन शहनाज शेख, उनके सहयोगी टीम एवं अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डि. 3233सी एवं मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन (निर्वाचित), ने नयी पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की एवं डि.जी. टीम, क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व क्लब के अधिकांश सदस्यों का मल्टीपल पिन से सम्मानित किया।

Spread the word